एलबीएस में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन


 


कुर्सी रोड गौराबाग स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ मनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज में शुक्रवार को एक कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमे पढ़े-लिखे छात्र छात्राओं को पढ़ाई में सही दिशा व उनके टैलेंट के मुताबिक नौकरी प्रदान करने के उद्देश्य से एडुगोरिल्ला कंपनी द्वारा प्लेसमेंट परीक्षा में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, एमिटी यूनिवर्सिटी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, आईटी कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, लखनऊ विश्वविद्यालय, मॉडर्न गर्ल्स डिग्री कॉलेज, यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च इलाहाबाद व वीरेंद्र स्वरुप इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस कानपुर समेत कई इंस्टिट्यूटस के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।



वही कैंपस प्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए  एच आर राशिका गुप्ता और कंटेंट हेड श्रेया भट्ट ने बताया कि उनकी कंपनी समय-समय पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में जाकर कैंसर प्लेसमेंट के जरिए होनहार छात्र व छात्राओं का चुनाव करती है। जिससे पढ़े-लिखे छात्र छात्राओं उनके टैलेंट के मुताबिक जॉब मिल सके।



इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ मनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज की निदेशक डॉ. तृप्ति ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं के 100 से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि आजकल इंटरनेट का जमाना है और वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर की एक अहम भूमिका होती है। उन्होंंने यहां भी बताया कि कंपनी वेबसाइट में अच्छे कंटेंट के जरिए ही लोगों को कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।